काली पूजा कर अपने पति के साथ लौट रही महिला के साथ बंटी ने की छेड़छाड़, गिरफ्तारी के लिए पुलिस एलर्ट
Bokaro:
बोकारो के बालीडीह थाना अंतर्गत ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडाबाली बस्ती में काली पूजा की रात, अपने पति के साथ पूजा कर लौट रही महिला के साथ बंटी सिंह नामक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की. पति ने जब विरोध किया तब आरोपी व्यक्ति महिला के पति के साथ मारपीट कर भाग निकला. घटना 31 अक्टूबर की रात की है. महिला के पति ने बताया कि हम पति-पत्नी काली मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे. मै मोबाइल चलाने हुए आगे तथा पत्नी पीछे चल रही थी. तभी सामने से नशे में चूर बंटी सिंह पर मेरी नजर पड़ी. मैंने पत्नी को एक ओर किया. इसके बावजूद भी वो मेरी पत्नी की ओर जाकर, उसे जबरन पकड़ लिया. जब मैंने इसका विरोध किया तब हम दोनों में हाथापाई हुई. इसके बाद आरोपी भाग निकला.
आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस:-
इधर, बालीडीह ओपी थाना पुलिस मामले के आवेदन मिलते ही सक्रिय हो गई. लेकिन आरोपी के घर पर ताला लगा था. सब इंस्पेक्टर सुकु कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस जांच में जुटी हुई है, गलती करने वाले बख्शा नहीं जाएगा.