गरगा पुल के निकट अस्थाई 50-60 पटाखा दुकानों में लगी आग
कई दुकानें बचाई गई, लाखों का पटाखा जलकर हुआ ख़ाक, घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी
Bokaro:
दीपावली को लेकर बोकारो चास के बीच स्थित गरगा नदी पर बनी पुल किनारे जिला प्रशासन के आदेश पर दर्जनों पटाखे दुकानों लगाए गए थे. इन दुकानों में गुरुवार दीपावली के दिन ही दूसरे पहर अचानक आग लग गई. आग एक के बाद दूसरे दुकानों तक फैलने लगी. इधर, पटाखे भी एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे. आग भयावह रूप पकड़ता गया. वहीं, लोग दुकानों से पटाखा निकाल कर हटाने लगी. सूचना पाकर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. कई दमकल गाड़ियों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच स्थानीय लोगों तथा प्रशासन के सहयोग से कई दुकानों का बचाया जा सका. इस बीच 50-60 दुकानें जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना से लोग हतप्रभ हैं. आग कैसे लगी, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. हालांकि इस घटना में जान की हताहत नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली. बता दें कि ये दुकानें डीसी कार्यालय के निकट मुख्य सड़क किनारे लगाई गई थी.
कांग्रेस तथा भाजपा प्रत्याशी ने दुकानदारों के प्रति जताई संवेदना, मुआवजा की उठाई मांग-
घटना की सूचना पर जहां स्थानीय प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह तथा भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण भी मौके पर पहुंचे. घटना पर दुःख जताते हुए, दुकानदारों से बात की. दोनों ही प्रत्याशी ने जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई पटाखे दुकानों के स्टॉल स्थल पर, समुचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई. दोनों ने गरीब दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा दिलाने की मांग की.