मतदाता जागरूकता रैली लगे नारे: सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो…
Bokaro :
विधानसभा चुनाव, 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चास नगर निगम कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह ने किया. यह रैली नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर धर्मशाला मोड़ होते हुए चेकपोस्ट चास व गरगा पुल पर संपन्न हुई. इस रैली के माध्यम से मतदाताओं को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. रैली के दौरान लोगों को स्लोगन व नारों के माध्यम से जागरूक किया. सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह ने बताया कि मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम क्षेत्र व बाजारों में सफाई मित्रों, अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकला गया. रैली के दौरान सफाई मित्र, नगर निगम के अधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित थे.
नारा लगा व गीत गाकर लोगों को जागरूक करने का हुआ प्रयास:
देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा,
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो आदि नारे लगाए गए. वहीं गीत गाकर भी शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने व बढ़ चढ़कर मतदान करने के जागरूक किया.