इलेक्शन थीम आधारित आर्ट 81 फेस्टिवल का पहला दिन, भव्य शुभारंभ

इलेक्शन थीम आधारित आर्ट 81 फेस्टिवल का पहला दिन, भव्य शुभारंभ
इस खबर को शेयर करें...

इलेक्शन आधारित गीत-संगीत, नृत्य, फैशन शो के साथ मनमोहक प्रस्तुति ने अतिथियों को किया प्रभावित

Hazaribag:

इस विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन स्वीप कोषांग के माध्यम से इलेक्शन आधारित आर्ट 81 फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया. गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक मीडिया एंड कम्युनिकेशन,ईसीआई( नई दिल्ली) अपूर्व कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व और उनके अधिकारों की जानकारी दी गईं. 29 अक्तूबर को आयोजित स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत फेस्टिवल के प्रथम दिन मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.  कार्यक्रम की पूरी रुप रेखा इलेक्शन थीम पर आधारित है.

हर एक व्यक्ति करें अपने मताधिकार का प्रयोग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव कई कारणों से महत्वपूर्ण है. इस चुनाव को फेस्टिवल मोड में मानना है. मतदान सुगम और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. इसी सोच के साथ हम सब बढ़ रहे है. इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान के दिन हर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. कहा कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त और समेवेशी चुनाव में सबकी भागीदारी हो. इसी कड़ी में आज हम सब स्वीप कार्यक्रम अंर्तगत गांधी मैदान में आयोजित आर्ट 81 फेस्टिवल में शामिल हुए है। उन्होंने उपस्थित सभी आगंतुकों से अपील करते हुए कहा मतदान के दिन को छुट्टी का दिन न समझे बल्कि मतदान के दिन एक एक व्यक्ति अपने घरों से निकल कर अवश्य मतदान करें.

उत्साहवर्धन

आर्ट 81 फेस्टिवल का उद्देश्य
शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं शमावेशी चुनावी प्रक्रिया में उत्साहवर्धन के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. आर्ट 81 फेस्टिवल पूरी तरह इलेक्शन थीम पर आधारित है, जिसके अंर्तगत विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है. जैसे रॉक बैंड शो, ग्रुप डांस, फैशन शो, मिमिक्री शो, फोक डांस, फ्यूजन म्यूजिक, पेंटिंग प्रदर्शनी, कविता प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं स्वादिष्ट झारखंडी पकवान का लुत्फ शामिल है. इस आर्ट 81 फेस्टिवल में 22 अलग-अलग प्रकार के स्टॉल लगाए गए है.
इस पूरे आयोजन में स्थानीय कलाकार, विद्यार्थी और युवा प्रतिभागी रहे, जिन्होंने इलेक्शन आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या स्थानीय बच्चे, वृद्ध एवं विद्यार्थी शामिल हुए.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *