के बी कॉलेज बेरमो में दो दिवसीय महिला बॉलीवाल टूर्नामेंट का शुभारंभ
बोकारो : के बी कॉलेज बेरमो में 25 अक्टूबर को दो दिवसीय महिला बॉलीवाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सीसीएल कथारा क्षेत्र में महाप्रबंधक संजय कुमार तथा कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने दीप प्रज्वलित कर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल को हैंड किक कर किया।
केबी कॉलेज की मेजबानी मे दो दिवसीय बीबीएमकेयू पंचम इंटर कॉलेज वॉलीबाल टूर्नामेंट का पहला मैच महिला वर्ग वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एसएसएलएंडटी धनबाद चैंपियन, गुरु नानक कॉलेज धनबाद रनर अप रहा। जानकारी के अनुसार दो दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन 25 अक्टूबर को मुख्य अतिथि महप्रबंधक सीसीएल कथारा एरिया संजय कुमार द्वारा किया गया।
इन्होंने भाग लेने वाली टीमों का उत्साहवर्धन किया। जीएम संजय कुमार ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलनी चाहिए। हार जीत की परवाह किए बिना खिलाड़ी को अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाते रहना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों के मानसिक, शारीरिक व समग्र विकास मे योगदान देने के लिए खेल प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि खेल के द्वारा विधार्थियो का समग्र व्यक्तित्व निर्माण हो पाता है। कहा कि कॉलेज मे शिक्षा व खेल दोनों मिलकर अनुशासन व चरित्र का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि महिलाओं के खेल सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिऐ महिला वॉलीबल टूर्नामेंट विश्वविद्यालय की प्रतिभाशाली महिला एथलीटों के बीच भागीदारी, टीम वर्क व खेल कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है।
खेल प्रभारी डॉ साजन भारती ने कहा कि खेल से विधार्थी मे उत्साह की भावना प्रबल होती है। उन्होंने कहा कि उत्साह के साथ जीवन मे खिलाड़ी आगे बढ़े। बताया जाता है कि यहां पुरुष वर्ग वॉलीबाल टूर्नामेंट बोकारो स्टील सिटी कॉलेज बोकारो, के बी कॉलेज बेरमो, बीडीए कॉलेज पिछड़ी, स्नातकोत्तर विभाग बीबीएमकेयू, पी के रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद की टीम टूर्नामेंट खेलने हेतु शामिल हुए हैं।