गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक किलो गांजा सहित दो को गिरफ्तार किया 

गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक किलो गांजा सहित दो को गिरफ्तार किया 
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro:
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, बालीडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत रेल फाटक, हनुमान मंदिर के पास से एक व्यक्ति को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति पर अपने बैग में गांजा पुड़िया रखकर बेचने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम को सूचना सत्यापन करने एवं आवश्यक कारवाई करने हेतू आदेश दिया गया. गठित टीम ने छापामारी कर रेल फाटक, हनुमान मंदिर के पास से सेक्टर 12/डी, क्वार्टर संख्या 2085 निवासी रितेश कुमार मल्लिक को काला रंग के बैग में करीब एक किलो गांजा एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर एक अन्य गिरफ्तार-
पूछताछ में रितेश मल्लिक जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जैनामोड़ निवासी वशिष्ठ मिश्रा से गांजा खरीदकर बेचने की बात बताई. जिनके निशानदेही पर सशस्त्र बल के सहयोग से जैनामोड, मिश्रा साईड से वशिष्ठ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. वशिष्ठ मिश्रा के पास से भी प्रतिबंधित गांजा बरामद हुआ. दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बालीडीह थाना काण्ड सं० 326/24, दिनांक 01.11.24, धारा 20 (बी) (ii) (बी)/22(बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर, अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. गिरफ्तार रितेश कुमार मल्लिक ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि इनके द्वारा गांजा का पुड़िया तैयार कर अपने पास रखे इलेक्ट्रॉनिक तराजू से वजन कर बेचा करते है. इनके पास से गांजा पीने में प्रयोग होने वाला चिलम, साफी एवं पुड़िया तैयार करने हेतू करीब 300 ग्राम छोटा पॉलीथीन जब्त किया गया. पुलिस ने अब तक प्रतिबंधित गांजा वजन 1050 ग्राम, नगद 4750 ₹, वेट मशीन एक पीस, काला रंग का एक बैग तथा दो मोबाईल फोन जब्त किया है.
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनिमेष कुमार गुप्ता,  पु०नि० सह बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, पु०अ०नि० वीरमणि कुमार, पु०अ०नि० संदीप कुमार,  पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार यादव, स०अ०नि० धनेश्वर महतो, स० अ०नि० सुभाष मुर्मू, आरक्षी 1084 वैधनाथ राउत, आरक्षी 272 अमित कुमार सिंह तथा आरक्षी 759 राजेश कुमार पासवान

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *