गोमिया विधानसभा से आजसू तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा नामांकन पर्चा
बोकारो : निर्वाची पदाधिकारी 34- गोमिया विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के समक्ष आजसू पार्टी के प्रत्याशी लंबोदर महतो ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ आजसू नेता सह गिरिडीह लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.
वहीं, गोमिया विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी इफ्तिखार महमूद ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 नवंबर, 2024 को मतदान की तिथि सुनिश्चित की गई है.