चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और झामुमो प्रत्याशी ने भरा नामांकन पर्चा
बोकारो : बोकारो निर्वाची पदाधिकारी 37- चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता चास, प्रभास दत्ता के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने गुरुवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया.
वहीं, आजसू से पुनः झामुमो में शामिल हुए उमाकांत रजक ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान दोनों प्रत्याशी के साथ उनके दल के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. बता दें कि 20 नवंबर, 2024 को चंदनकियारी विधानसभा सीट पर मतदान होना है.