चुनावी मैदान में कूदे सुभाष ठाकुर कहा: बोकारो में बेहतर शैक्षणिक संस्थान और रोजगार उपलब्ध कराया पहली प्राथमिकता
Bokaro:
निर्वाची पदाधिकारी 36- बोकारो विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा के समक्ष निर्दलीय प्रत्याशी सुबोध कुमार ठाकुर ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. कहा कि बोकारो की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. विस्थापित, मजदूर और गरीब जन अपने हक अधिकार के लिए दर-दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं. मैं उन सभी शोषित, पीड़ित और गरीबों की आवाज हूँ. उनके हक अधिकार को दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. कहा कि बोकारो औधोगिक क्षेत्र है, लेकिन यहां की छोटी-छोटी ईकाइयां दम तोड़ रही है. बीएसएल और जियाडा प्रबंधन इन कल-कारखानों को समुचित कार्यादेश उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण स्मॉल इंडस्ट्रीज पर खतरा मंडरा रहा है. मैं उन सभी कल-कारखानों को सुव्यवस्थित करने का प्रयास करुंगा. ताकि यहां के हर युवाओं को पलायन की भेंट न चढ़ना पड़े. बोकारो की धरती पर ही बोकारो के युवकों को रोजगार और बेहतर शैक्षणिक संस्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही चुनावी मैदान में उतरा हूँ.