चुनाव को लेकर ईवीएम वज्रगृह को किया गया सील
बोकारो :
शनिवार को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 08 बी. स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल स्थित ईवीएम वज्रगृह को आयोग के दिशा – निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील किया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी, निर्वाची पदाधिकारी 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र सह एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ, निर्वाची पदाधिकारी 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र सह एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाची पदाधिकारी 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र सह डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रेमचंद सिन्हा समेत ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. सफीक आलम/श्री पियुष आदि उपस्थित थे। मौक पर ईवीएम वज्रगृह को सील करते हुए चाबी संबंधित क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सुपूर्द किया गया। विभिन्न राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।