जयंती पर याद किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल
Bokaro :
लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ” राष्ट्रीय एकता दिवस ” के रूप में गुरूवार को मनाया गया। इस अवसर पर गरगा पुल चास स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों समेत अन्य के द्वारा माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल को नमन किया गया।
मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अग्रणी भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमें उनके द्वारा दिखाएं मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। युवा वर्ग को उनके विचारों से सीख लेनी चाहिए और एकता/समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी,डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता, एसडीपीओ चास श्री प्रवीण कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी/कर्मी – पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।