जेपी भाई पटेल समेत 7 प्रत्याशियों ने मांडू विस क्षेत्र से भरा पर्चा
Hazaribag:
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मांडू से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी नजीर अंसारी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल, निर्दलीय प्रत्याशी विपिन कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा के प्रत्याशी महमूद आलम, लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जागो साव, निर्दलीय प्रत्याशी मानिक चंद महतो तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनुज कुमार राय ने मांडू निर्वाचन पदाधिकारी संतोष सिंह के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया.
ज्ञात कि जयप्रकाश भाई पटेल पहले भाजपा के विधायक थे. लेकिन बीते लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में होने के कारण, उनकी सदस्यता चली गई. फिलहाल वे कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मांडू विधानसभा क्षेत्र से एकबार फिर चुनावी मैदान में हैं.