डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल 8 बी में धूमधाम से मनाया श्रद्धा का महापर्व
Bokaro:
डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल 8 बी में छात्र-छात्राओं द्वारा
कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी को अपार श्रद्धा का प्रतीक मनाना जाने वाला छठ महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. छठ के पारंपरिक गीतों के मधुर ध्वनि के साथ कक्षा 6 एवं 7 के छात्र-छात्राओं ने छठ का आकर्षक दृश्य प्रस्तुत किया. सूर्य के उदय एवं अस्त का यह त्यौहार भगवान सूर्य की उपासना का प्रतीक माना जाता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार राय ने बच्चों को बताया कि यह केवल एक त्यौहार नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की भावनाएं हैं. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकों ने उत्साह के साथ भाग लिया. इस त्यौहार के आधारित तथ्यों के बारे छात्र-छात्राओं को समझाया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत कुमार, निकिता कुमारी, मनीषा, कुमार जीत, पूर्णिमा सिंह, आदित्य रॉय , रिचा, संध्या, तनु, किशन, गुलाल महतो, निशिकांत राय, शुभेंदु, पूजा, श्वेता, उमाकांत, निकेत, नितिन, अंजू, रोशन के साथ पीयूष कुमार ने सराहनीय योगदान दिया.