दि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के विधार्थियों ने रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा की प्रदर्शित
Bokaro/Jenamore:
दीपावली त्योहार के अवसर पर दि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूली विद्यार्थी ने उत्साह पूर्वक रुची लेते हुए, प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई. तरह-तरह कलाकृतियां बना कर खूब वाहवाही बटोरी. स्कूल के निदेशक सह प्राचार्य डाक्टर आमिर हुसैन ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता हमारी भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह कला न केवल सुंदरता का प्रतीक है बल्कि यह हमारी परंपरा और एकता को भी दर्शाता है. कहा कि दीपावली का त्योहार हमारे जीवन में सत्य, ज्ञान और प्रकाश को जलाए रखने की प्रेरणा देती है. संस्था अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने सभी विधार्थियों को दीपावली की शुभकामना देते हुए सावधानी पूर्वक त्योहार मनाने की बात कही. कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से विधार्थियों में छुपी प्रतिभा में निखार आती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप-प्राचार्य अमित कुमार वर्णवाल, रिंकू रॉय, प्रभारी अमर नाथ राम, सपना सिन्हा, पम्मी कुमारी, सनवर परवीन, सोनी कुमारी, सुनीता कुमारी, अंजना कुमारी, मोनिका महतो, कुमारी रश्मि, सावित्री कुमारी, अर्पिता मुखर्जी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.