दीपावली देश की समृद्ध संस्कृति एवं परंपरा का परिचायक
बोकारो:
Rotry Club चास की ओर से चीरा चास स्थित रोटरी भवन में दीपावली के परिप्रेक्ष्य में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्लब के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि दीपावली देश की समृद्ध संस्कृति व परंपरा का परिचायक है। यह आपसी भेदभाव मिटाकर एकजुटता, प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रहने का संदेश देता है। संयोजक दीपक अग्रवाल ने कहा कि दीपावली जीवन में रौशनी बिखेरता है। यह जीवन के अंधकार को दूर करता है। आनंद अग्रवाल ने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना है। दीपक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रेम, भाईचारा व सामाजिक समरसता बढ़ती है।
सचिन मुकेश अग्रवाल ने कहा कि दीपावली हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इस दौरान विविध मनोरंजक खेल में भाग लेकर लोगों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कविता मल्लिक,पूनम अग्रवाल, प्रतिमा अग्रवाल, राखी चौधरी, कल्याणी गुप्ता, जूली केडिया, डा. पुष्पा,प्रतिमा अग्रवाल, ललित चोपड़ा एवं रंभा सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। मौके पर डिंपल कौर, संजय बैद, मंजीत सिंह, रीतू अग्रवाल, किरण कुमार, नेहा अग्रवाल, डा. परिंदा सिंह, ललिता चोपड़ा, मनोज चौधरी, नरेंद्र सिंह,माधुरी सिंह, प्रेम शंकर सिंह, गौरव रस्तोगी, अमन मल्लिक, रवींद्र मंड,मनोज सिंह, डा. सुमन,श्वेता रस्तोगी, हरबंस सिंह, सुमी कौर, चेरी मंड, आरती पारख आदि उपस्थित थे।