पति को जीत दिलाने के लिए पत्नी ने संभाला मोर्चा
Bokaro/Bermo:
कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी सह बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह की धर्म पत्नी अनुपमा सिंह ने अपने पति को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इसी क्रम में मंगलवार को अनुपमा सिंह ने जरीडीह प्रखंड के कई पंचायत क्षेत्रों में जन संपर्क किया. इंडी गठबंधन के प्रत्यासी सह अपने पति को विस चुनाव में आशीर्वाद देने के लिए जनता से अपील की. अनुपमा ने कहा कि विधायक रहते हुए मेरे पति ने जनहित में जो विकास कार्य किया है, उस काम का आशीर्वाद मांगने जनता के बीच पहुंची हूंँ. विधायक जी ने जो कहा वो किया. कुछ कमी रह गई है तो उसे पूरा करने की गारंटी देती हूंँ. कहा कि कल तक भाई और भाभी कहने वाले, पांच बार एमपी रहने वाले अपना पद गिरा रहे है. इस दौरान वो क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में ग्रामीणों के बीच पहुंची.
जानकारी हो कि बीते लोकसभा चुनाव में अनुपमा सिंह धनबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी मैदान में थी.