प्रकाश, मृणाल, राजेश्वर, अजय, छोटन सहित 10 प्रत्याशियों ने गोमिया से भरा पर्चा
Bokaro/Gomia:
मंगलवार को गोमिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश लाल सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी मृणाल कांति, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश्वर महतो, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी अजय महतो, बीएसपी प्रत्याशी छोटन राम, निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव, निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता देवी, भारत आदिवासी पार्टी प्रत्याशी रविशन मांझी, निर्दलीय प्रत्याशी राकेश करमाली तथा निर्दलीय प्रत्याशी अमरेश कुमार महतो ने निर्वाची पदाधिकारी 34- गोमिया विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया.
ज्ञात हो कि प्रकाश लाल सिंह गोमिया विधानसभा सभा के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह के पुत्र हैं. जो पहली बार अपने पिता के स्थान पर विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे है. इससे पूर्व श्री सिंह जिला परिषद का चुनाव जीत चुके है.