बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस के मंजूर अंसारी ने भी खरीदा नामांकन पर्चा
Bokaro:
कांग्रेस पार्टी का टिकट किस प्रत्याशी को मिलेगा. इस पर अभी भी असमंजस की स्थिति बरकरार है. इस बीच सोमवार को प्रत्याशा के तौर पर कांग्रेस पार्टी के नेता मंजूर अंसारी ने नामांकन पर्चा खरीदा. इससे पहले प्रदेश सचिव श्वेता सिंह, जवाहर महथा, रफीक अंसारी ने पर्चा खरीदा है. देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस की ओर से इन चारों में से किसे प्रत्याशी के घोषित किया जाएगा. कहीं पिछले बार की तरह इस बार भी एक कांग्रेस प्रत्याशी तथा दूसरा बागी के तौर पर मैदान में अड़ न जाए.