बिहार के नालंदा से घर से भागा युवक को बोकारो टीटीई ने आरपीएफ को सुपूर्द किया 

बिहार के नालंदा से घर से भागा युवक को बोकारो टीटीई ने आरपीएफ को सुपूर्द किया 
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro

दक्षिण पूर्व रेलवे Bokaro Station पर रविवार को रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से बिहार के नालंदा क्षेत्र के एक नाबालिग युवक को उतारा गया. बताया जाता है कि युवक बिना टिकट के रांची से जनशताब्दी पर यात्रा कर रहा था. टीटीई संजय कुमार ने जब टिकट जांच की तो युवक ने टिकट बना देने की बात कही. इस बीच ट्रेन मौजूद कुछ युवकों ने टीटीई संजय कुमार को बताया कि उक्त युवक घर से भागा हुआ है. टीटीई ने युवक के परिजनों का नंबर लेकर बात की. टीटीई संजय कुमार को युवक के परिजनों ने उसके घर से भागने की कहानी सुनाई. यह भी बताया कि इस संबंध में थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया है. इसके बाद टीटीई ने उक्त युवक को बोकारो रेलवे स्टेशन पर उतर कर रेलवे सुरक्षा बल को सौंप दिया. टीटीई संजय कुमार का तह सराहनीय कार्य द्वारा दर्शाता है कि रेलवे कर्मचारी यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सजग और प्रतिबद्ध है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *