बेरमो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन पर्चा
बोकारो : निर्वाची क्षेत्र संख्या 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविन्द्र कुमार पाण्डेय तथा नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने गुरुवार को अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दोनों प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ बेरमो अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे.
निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट मुकेश मछुआ के समक्ष नॉमिनेशन फाइल किया. बता दें कि 20 नवंबर, 2024 को बेरमो विधानसभा सीट पर होगा मतदान होना है.