बोकारो में बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने बताया चुनाव के जीत का मंत्र

इस खबर को शेयर करें...
 
Bokaro News :
 
रविवार को बोकारो विधायक के आवासीय कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के मंत्री सह भाजपा के क्लस्टर प्रभारी नितिन नवीन ने Bokaro विधानसभा के नेताओं के साथ रणनीति बनाया। कहा कि चुनाव में आपकी जीत तय है बस जीत बड़ी हो इसके लिए प्रयास करना है। इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता को आगे आभाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए तैयार है ।  चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यकर्ताओं पर जनभावनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी है। इसलिए जरूरी है कि हम परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करे।  हमें अब चुनाव तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनकर काम करना है । हम अपने बूथ जितने का लक्ष्य तय करे। विधायक  सह भाजपा प्रत्याशी Biranchi Narayn ने कहा कि चुनाव प्रबंधन ही चुनाव में जीत की कुंजी है । बैठक में कमलेश राय,संजय त्यागी, दिलीप श्रीवास्तव,मंटू राय,माथुर मंडल,जयप्रकाश तापड़िया,लीला देवी,अर्चना सिंह,त्रिलोकी सिंह,के के बोराल,हरीश सिंह,हरिपद गोप,मनोज सिंह,विनय किशोर,विक्की राय,अनिल सिंह,अमर  स्वर्णकार, धनंजय चौबे,सुजीत चक्रवर्ती,आर डी उपाध्याय,पन्नालाल कादू,बैधनाथ प्रसाद,श्यामनाथ मंडल,सनातन सिंह, चक्रधर शर्मा, जवाहर शर्मा, भूतनाथ महथाकर मेहनत करना होगा। सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम झारखंड विधानसभा चुनाव जीत पाएंगे। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बोकारो के प्रदेश की जनता भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए तैयार है ।  चुनाव प्रबंधन समिति के कार्यकर्ताओं पर जनभावनाओं को धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी है. इसलिए जरूरी है कि हम परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा करे।  हमें अब चुनाव तक पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनकर काम करना है । हम अपने बूथ जितने का लक्ष्य तय करे। विधायक  सह भाजपा प्रत्याशी Biranchi Narayn ने कहा कि चुनाव प्रबंधन ही चुनाव में जीत की कुंजी है । बैठक में कमलेश राय,संजय त्यागी, दिलीप श्रीवास्तव,मंटू राय,माथुर मंडल,जयप्रकाश तापड़िया,लीला देवी,अर्चना सिंह,त्रिलोकी सिंह,के के बोराल,हरीश सिंह,हरिपद गोप,मनोज सिंह,विनय किशोर,विक्की राय,अनिल सिंह,अमर  स्वर्णकार, धनंजय चौबे,सुजीत चक्रवर्ती,आर डी उपाध्याय,पन्नालाल कादू,बैधनाथ प्रसाद,श्यामनाथ मंडल,सनातन सिंह, चक्रधर शर्मा, जवाहर शर्मा, भूतनाथ महथा उपस्थित थे।
 # BJP # Bokaro # Biranchi Naryan

 

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *