बोकारो विधानसभा सीट पर कांग्रेस की चुप्पी
Bokaro:
झारखण्ड विधानसभा चुनाव की राह पर चल पड़ा है. इस, चुनाव में कांग्रेस-झामुमो गठबंधन के कारण इस बार भी बोकारो विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में डाली गई है. नामांकन पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है. BJP व JLKM के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल भी कर दिया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला. प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं हुआ है. ऐसे में जनता असमंजस की स्थिति में है, कि कांग्रेस किस प्रत्याशी पर दांव खेलेगी. पार्टी नेताओं तथा आम जनता की उम्मीद और अनुमान के बीच कांग्रेस पार्टी की घोषणा ही माहौल को स्पष्ट कर सकेगी.
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उतारा था महिला उम्मीदवार
विधानसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी ने फाइनली महिला उम्मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री झारखण्ड सरकार समरेश सिंह उर्फ दादा की पूत्रवधू को मैदान में उतारा था. इन्हें टिकट कंफर्म करने से पहले कांग्रेस पार्टी ने संजय सिंह को टिकट दिया था. जिसे अंतिम समय में कैंसिल कर श्वेता सिंह का टिकट कंफर्म किया गया था. इससे नाराज़ होकर उक्त उम्मीदवार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया था. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में श्वेता सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण से महज कुछ हजार वोटों से पीछे रह गई थी.