बोकारो विधानसभा से JLKS प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
बोकारो : बोकारो विधानसभा क्षेत्र संख्या 36 के लिए नामांकन के पहले दिन झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी सरोज कुमारी ने गुरुवार को बोकारो निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास, प्रांजल ढाडा के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंची थी. बता दें कि 20 नवंबर को बोकारो विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है.