मंडलकारा चास एवं उपकारा तेनुघाट में हुई छापेमारी, सभी वार्डों/कैदियों की टीम ने ली तलाशी
छापेमारी में उपकारा तेनुघाट में कैदी के पास से एक चाकू बरामद
Bokaro:
विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी के नेतृत्व में मंडलकारा चास में छापेमारी हुई. बुधवार सुबह टीम ने औचक छापेमारी करने चास स्थित मंडलकारा पहुंची. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी – एसडीओ – एसडीपीओ ने मंडलकारा के विभिन्न वार्ड/सभी कैदियों की सघन जांच कर तलाशी लिया. हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. छापेमारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
उपकारा तेनुघाट में भी हुई छापेमारी, कैदी के पास चाकू बरामद-
उधर, उपकारा तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में टीम ने बुधवार सुबह औचक छापेमारी की. उपकारा के विभिन्न वार्ड/सभी कैदियों की सघन जांच कर तलाशी लिया. इस क्रम में एक कैदी के पास से चाकू बरामद हुआ, जिसके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में एसडीओ के साथ एसडीपीओ बेरमो वी एन सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडलकारा – उपकारा में छापेमारी की गई. वैसे नियमित रूप से जेल की जांच होती है, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन विशेष सतर्क है. जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.