मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बोकारो जिले का स्वीप कोषांग चला रहा जागरूकता कार्यक्रम

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बोकारो जिले का स्वीप कोषांग चला रहा जागरूकता कार्यक्रम
इस खबर को शेयर करें...

 

Bokaro : शुक्रवार को स्वीप कोषांग द्वारा आर्ट 81 फेस्टिवल “ कनेक्टिंग वोटर्स थ्रू आर्ट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को विधानसभा आम चुनाव 2024 के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि इसे रंगारंग सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों के साथ जोड़कर लोगों को मतदान के प्रति आकर्षित किया गया। बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 05 स्थित बोकारो क्लब में जुटी भीड़ में अधिकांश छात्र-छात्राएं और शहर के सामाजिक संगठनों के सदस्य, महिला – पुरूष थे, जो उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव, उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, परिवहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रेम चंद सिन्हा, स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

क्या-क्या हुआ

  • कला, संस्कृति – रचनात्मकता का रहा संगम

    आर्ट 81 फेस्टिवल “ कनेक्टिंग वोटर्स थ्रू आर्ट” कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ कला और संस्कृति को भी बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें *पोस्टर पेंटिंग, रंगोली, सैंड आर्टिस्ट, राक बैंड और छऊ नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रमुख रहें। यह सभी गतिविधियां केवल मनोरंजन का साधन नहीं थीं, बल्कि सभी के माध्यम से मतदान करने, मतदान के महत्व, मतदान करने में समानता, निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होने वाली सुविधाएं, आयोग द्वारा बनाई गई विभिन्न डिजिटल एप आदि की जानकारी समाहित थी। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालय/कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे उत्सव की रंगत और भी बढ़ गई। इन रचनात्मक गतिविधियों के जरिए युवा वर्ग को मतदान के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया गया। जानकारी हो कि, जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, शहरी उदासीनता के कारण विशेषकर बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम हैं। इसे बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध हैं। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

  • सांस्कृतिक धरोहर व लोक कला दिखी झलक

    कार्यक्रम के दौरान राज्य की कला और संस्कृति पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला की झलक प्रस्तुत की गई। इस प्रदर्शनी में न केवल कला प्रेमियों को आकर्षित किया, बल्कि आम जनता को भी झारखंड की कला और सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराया। जिसने बोकारोवासियों का खूब मन मोहा। सैंड आर्टिस्ट श्री अजय शंकर बालू पर कलाकृति बनाकर झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 एवं बोकारो जरूर करेगा मतदान का संदेश दिया, जो आकर्षक का केंद्र रहा।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *