मम्मी-पापा वोट देने जरूर जाना, स्कूली छात्र-छात्राओं ने की वोट देने की अपील
Bokaro:
जरीडीह प्रखंड अंतर्गत तुपकाडीह में किड्स आइलैंड स्कूल के विद्यार्थियों ने सोमवार को तख्ती लेकर अपने स्वजनों सहित आम जन मानस से वोट देने की अपील की. विद्यार्थियों ने क्लास में तख्तियां लेकर प्रवेश किया. स्कूल छोड़ने आये अभिभावकों के सामने मम्मी-पापा वोट देने जरूर जाना, पहले मतदान फिर जलपान करना. लोकतंत्र का है अधिकार, मत भूलना मताधिकार आदि स्लोगन बोल कर सबों का आकर्षित किया. स्कूल के निदेशक सर्वेश दुबे ने बताया कि सीनियर छात्रों के द्वारा निर्धारित यह पहल सभी छात्रों ने किया है. स्लोगन की तख्ती सभी छात्र अपने घर के बाहर लगाएंगे.