रूपलाल, तीर्थ नाथ, जगदीश, उमाशंकर, बेलाल व संतोष ने बेरमो से भरा पर्चा
Bokaro/Bermo:
निर्वाची पदाधिकारी 35- बेरमो विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट मुकेश मछुआ के समक्ष मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी रूपलाल ठाकुर, निर्दलीय तीर्थ नाथ आकाश, बीएसपी प्रत्याशी जगदीश केवट, निर्दलीय प्रत्याशी उमाशंकर शास्त्री, निर्दलीय प्रत्याशी बेलाल हाशमी तथा निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
बता दें कि तीर्थ नाथ आकाश ने झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के आंदोलन के दौरान आंदोलनकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई है. लेकिन फिलहाल वो जयराम महतो गुट से अलग है.