लकड़ी गोला निवासी कलेक्टर सिंह के घर देर रात फेंका बम, शेड व दरवाजा टूटा
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया पटाखा बम
Bokaro:
बोकारो सिटी थाना अंतर्गत लकड़ी गोला निवासी कलेक्टर सिंह के घर पर बीती रात बमबारी की घटना हुई. घटना को देर रात करीब दो बजे अंजाम दिया गया, जब कलेक्टर सिंह का परिवार घर में सो रहा था. खैरियत ये रही की परिवार के सदस्य सकुशल है. घटना के संबंध में संबंधित थाना को सूचना मिलते ही, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों से बात कर, न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस संबंध में गृहस्वामी कलेक्टर सिंह ने बताया कि रात करीब दो बजे धमाके की आवाज से नींद खुली. कमरे से निकला तो दरवाजा, खिड़की तथा शेड का सीट टूटा व बिखरा पड़ा मिला. बाहर निकाल देखा तो दो लोग शंकर साव तथा उसका बेटा सोनू साव भाग रहा था. आसपास के लोग भी धमाका व हो हल्ला सुन कर बाहर निकले.
शंकर के खिलाफ गवाही देने के बाद से उत्पन्न हुआ विवाद-
कलेक्टर सिंह ने बताया कि शंकर द्वारा सिटी थाना के टीओपी सिपाही के साथ मार-पीट मामले में, उसने शंकर के खिलाफ गवाही दी थी. इसके बाद से वो खार खाए बैठा है. बस्ती में मार-पीट व गाली गलौज करने पर भी रोका टोका जाता था. एक वर्ष पहले आरोपियों ने मेरी पत्नी के साथ भी मार-पीट कर, उसका हाथ तोड़ दिया था. बेटे के साथ भी मार-पीट कर सर फोड़ दिया था.
इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि बमबारी जैसी कोई बात नहीं है. चाय दुकानदार पर बमबारी क्यों करेगा. आपसी रंजिश के कारण पटाखा बम फोड़ा गया है. किसी के घर में पटाखा बम फोड़ना गलत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. जिस मारपीट में गवाही देने की बात की जा रही है, वो वर्षों पुराना मामला है. मामले की जांच की जा रही है.