संस्कृत पाठशाला झरिया में  धन्वंतरि भगवान के पूजन विधि का प्रशिक्षण

संस्कृत पाठशाला झरिया में  धन्वंतरि भगवान के पूजन विधि का प्रशिक्षण
इस खबर को शेयर करें...
झरिया में संस्कृत पाठशाला में आज आगामी धनतेरस धन्वंतरि पूजा में शामिल बच्चे
धनबाद :
रविवार को   श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में आज आगामी धनतेरस धन्वंतरि पूजा को ध्यान में रख कर धन्वंतरि भगवान के प्रति श्लोक का अभ्यास कराया गया ।
अमृत कलश हस्ताय ,सर्व भय विनाशाय,सर्व रोग निवारणाय
श्री धन्वंतरि स्वरूप श्री श्री श्री औषधचक्र नारायणाय नमः ।।
श्री धनवंतरये नमः
अर्थात अपने हाथ में अमृत कलश लिए हुवे सभी प्रकार के भय का नाश करने वाले सभी रोगों से मुक्ति दिलाने वाले औषधियों के निर्माता नारायण स्वरूप श्री धन्वंतरि भगवान को हम नमन करते है । सभी विद्यार्थियों ने धनतेरस के दिन धन्वंतरि भगवान की इस श्लोक के द्वारा स्तुति करने का संकल्प लिया।साथ ही संस्कृत में अंताक्षरी पहाड़ा संभाषण एवं सभी देवी देवताओं की स्तुति एक साथ की गई । संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया एवं प्रसाद वितरण स्व मंजुलाबेन अमृतलाल ठक्कर की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री भावेश ठक्कर द्वारा किया गया । इस अवसर पर हर्षिका गोयल वैष्णवी कुमारी तृषा कुमारी माही कुमारी महिरा कुमारी परी कुमारी मानवी कुमारी आराध्या कुमारी शीनू कुमारी संध्या कुमारी दिव्यांका सिंह मनीषा कुमारी सौम्या कुमारी सुहानी कुमारी निधि कुमारी कुमकुम कुमारी लवली कुमारी दिव्या कुमारी अर्णव कुमार वर्मा अनिरुद्ध सौर्या अंश ऋतुराज कुमार  आर्यन कुमार नैतिक कुमार रौनक कुमार अमित कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *