सुशांत, धर्मवीर, शंभु, नुतन, सुभाष, सुल्तान, सुरेश तथा मंसूर ने बोकारो से भरा पर्चा
Bokaro:
निर्वाची पदाधिकारी 36- बोकारो विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा के समक्ष निर्दलीय सुशांत कुमार मिश्रा, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मवीर सिंह, संपूर्ण भारत क्रांतिकारी पार्टी के शंभु कुमार, आमर बंगाली पार्टी के सुभाष चक्रवर्ती, निर्दलीय प्रत्याशी नुतन कुमारी, निर्दलीय प्रत्याशी मो० सुल्तान, निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश चंद्र महथा तथा निर्दलीय प्रत्याशी मंसूर आलम सिद्धकी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.