सेक्टर 4 मजदूर मैदान में 10 दिवसीय इस्पात आंचल स्वदेशी मेला का हुआ शुभारंभ 

सेक्टर 4 मजदूर मैदान में 10 दिवसीय इस्पात आंचल स्वदेशी मेला का हुआ शुभारंभ 
इस खबर को शेयर करें...

स्वदेशी मेला राष्ट्र के प्रति लाती है जागृति की भावन : ओझा

किशन पांडेय//Bokaro :

स्वदेशी वस्तु देश को महान बनाने का महत्वपूर्ण कदम है। स्वदेशी मेला राष्ट्र के प्रति लोगों में जागृति की भावना लाती है। इन शब्दों के साथ स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक एवं अर्थ चिंतक अरुण ओझा ने अपने संबोधन की शुरुआत की। वह बतौर मुख्य वक्ता सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में मंच द्वारा आयोजित 10 दिवसीय स्वदेशी मेला के उद्घाटन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देशभर में सबसे ज्यादा प्रदेशों में मेला लगाए जा रहे हैं। जिसमें 50 प्रदेशों में मेला लग चुके है। श्री ओझा ने कहा कि ट्रंप के जीतने का मुख्य कारण उनका दिया हुआ नारा मेगा है। मेक अमेरिका ग्रेट अमेरिका के नारे ने ट्रंप को जिताया है। विश्व व्यापार संगठन हमारे देश में पूंजी लाना चाहते है परंतु श्रमिक नहीं लेना चाहते। वहीं मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक कार्मिक एवं प्रशासनिक राजश्री बनर्जी ने कहा कि इस मेले से पूरे भारत का दर्शन करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि यह मेला स्वावलंबन व सशक्तिकरण का प्रतीक है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह स्वदेशी मेला नहीं वरन स्वदेशी क्रांति है। यह क्रांति का दीया जिस दिन बुझा, उस दिन देश गर्त में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद श्रर्देय ठेंगरी जी के प्रेरणा से स्वदेशी जागरण मंच ने चीनी वास्तु के बहिष्कार का जो आंदोलन चलाया, वह आज साक्षात देखने को मिल रहा है। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। अतिथियों का स्वागत मंच के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर संघचालक रंजीत बरनवाल ने किया संचालन अजय चौधरी ने किया । विषय प्रवेश मेला संयोजक ब्रिजेश कुमार सिंह ने किया। वहीं, धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया। वक्ता के रुप में क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *