आम आदमी पार्टी ने बोकारो और चंदनकियारी विधायक का किया स्वागत
Bokaro:
आम आदमी पार्टी बोकारो के प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह और किम्स महामंत्री संग्राम सिंह से उनके निवास पर मिलकर विधानसभा में जीत की बधाई दी. साथ ही चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक से भी मिलकर जीत की बधाई दी गयी.
आम आदमी पार्टी नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायक द्वय से जनहित में काम करने तथा चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह किया. कहा कि आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के घटक के तहत हमेशा सकारात्मक सुझाव देती रहेगी. इधर, बोकारो विधायक श्वेता सिंह तथा चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने लगातार जनता के लिए कार्य करने का भरोसा दिया.
प्रतिनिधिमंडल में आप नेता कुमार राकेश, विधान चंद्र राय, अरविंद विकास, गुलाम रसूल, धर्मेंद्र शर्मा, अशोक कुमार, आनंद मंडल, उत्तम सिंह चौधरी, मनौवर अंसारी, संजय कुमार, महावीर कुमार, मनौवर अली, भगवान सिंह कुशवाहा, गयासुद्दीन, केएपी वर्मा, सुमन सिंह, मिट्ठू सिंह, मकसूद हयात, मदन पाठक सहित अन्य शामिल थे.