सड़क दुघर्टना में 26 वर्षीय रवि की मौत, एनएच 23 जाम

सड़क दुघर्टना में 26 वर्षीय रवि की मौत, एनएच 23 जाम
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro :

रवि वर्णवाल

बालीडीह सड़क दुघर्टना में 26 वर्षीय रवि वर्णवाल की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की है, मृतक रवि वर्णवाल बालीडीह नरकरा क्षेत्र स्थित एनएच 23 किनारे निवासी अशोक वर्णवाल का बड़ा पुत्र था. मौत से नाराज मृतक के परिजनों व स्वजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 23 जाम कर दिया. फोरलेन की दोनों सड़कों पर वाहनों की कतार लग गई. बालीडीह थाना पुलिस सड़क जाम पर बैठे परिजनों को समझने का प्रयास करते रहे.

बताया जाता है कि रवि वर्णवाल बियाडा क्षेत्र स्थित एक कंपनी में काम करता था. अपनी अपाची बाइक (JH 09BA 4120) से ड्यूटी जा रहा था, कि एनएच 23 पर पीछे जैनामोड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही फोर्च्यून (JH 10AM 1000) कार ने बालीडीह पेट्रोल पंप के निकट, उसे अपनी चपेट में ले लिया. कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक के साथ दुर्घटना के बाद भी कार फोरलेन के दूसरी सड़क पर जंप कर जा पहुंचा, जहां एक ऑटो को भी चपेट में ले लिया. घायल ऑटो का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटनास्थल पर ही रवि की मौत हो गई. हादसा के बाद फॉर्च्यूनर कार का चक्का ब्लास्ट कर गया. कार सवार को भी थोड़ी बहुत चोट लगी. बालीडीह थाना पुलिस कार को थाना ले गई. बताया जाता है कि आज रवि के नानी का दशकर्मा श्रद्ध है. इसी बीच रवि वर्णवाल की दर्दनाक मौत से पूरा परिवार सहम उठा.

भाई के पढ़ाई का खर्च उठाता था रवि :-

रवि अपने भाई शनि कुमार वर्णवाल की पढ़ाई की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रखी थी. शनि वर्णवाल उत्तराखंड के ऋषिकेष में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करता है. वहीं, पिता अशोक वर्णवाल बालीडीह गोविंद मार्केट के एक साइकिल रिपेयरिंग की दूकान संचालक है.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *