34, 35, 36 व 37 विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर एवं रिसिविंग – काउंटिंग सेंटर का किया निरीक्षण

34, 35, 36 व 37 विधानसभा क्षेत्र के पुलिस प्रेक्षक ने डिस्पैच सेंटर एवं रिसिविंग – काउंटिंग सेंटर का किया निरीक्षण
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

पुलिस प्रेक्षक सफीन अहमद के. ने मंगलवार को 34,35,36 एवं 37 विधानसभा क्षेत्र के बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 8 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल (डिस्पैच सेंटर) का निरीक्षण किया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी, सिटी डीएसपी, चास एसडीपीओ, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

निरीक्षण क्रम में पुलिस प्रेक्षक श्री सफीन अहमद के. ने डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल (डिस्पैच सेंटर) में ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग को लेकर की गई तैयारी/योजना के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से जानकारी ली. उन्होंने विस्तार से विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम-वीवीपैट कमीशनिंग के संबंध में बताया. इससे पूर्व, उन्होंने डिस्पैच सेंटर से ईवीएम – वीवीपैट/सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान कर्मियों के लिए अलग-अलग बनाएं गए पंडालों की जानकारी दी. उन्होंने प्रेक्षकों को वाहन पार्किंग प्लान से भी अवगत करवाया.

पुलिस प्रेक्षक ने संचालित सामग्री कोषांग का भी जायजा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों के लिए तैयार हो रहे पाकेट में सफल मतदान संचालन को लेकर जरूरी सामग्रियों के साथ मेडिकल कीट, सुखा खाद्य सामग्री/पेय पदार्थ आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने डिस्पैच सेंटर में विधानसभावार स्थापित स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था/सीसीटीवी कैमरा आदि का जायजा लिया.

पुलिस प्रेक्षक ने चास बाजार समिति स्थित गोदाम (रिसिविंग सेंटर एवं काउंटिंग सेंटर) का भी निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विस्तार से रिसिविंग सेंटर (ईवीएम प्राप्त केंद्र) एवं काउंटिंग सेंटर (मतगणना केंद्र) के संबंध में बताया. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने रिसिविंग सेंटर एवं काउंटिंग सेंटर को लेकर चल रहे, कार्यों को ससमय पूरा कर लेने की बात कही. वहीं, पोस्टल बैलेट की मतगणना को लेकर चिन्हित भवन का भी जायजा लिया. इसके अलावा मीडिया सेंटर, निर्वाची पदाधिकारी कक्ष/प्रेक्षक कक्ष/राजनीटिक पार्टी प्रतिनिधि कक्ष आदि को लेकर चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *