चिन्मय विद्यालय बोकारो में 48वां वार्षिक खेल महोत्सव
Bokaro:
चिन्मय विद्यालय बोकारो के क्रीडागंन में पूरे उत्साह के साथ 48वां वार्षिक खेल समारोह सम्पन्न हुआ. जिसमें सभी हाउस के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इन खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के लिए भारी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे. खेल-भावना व खेलकूद के प्रति प्रतिबद्धता के उद्देश्य से कुल 118 विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावकों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया.इनमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, सैक रेस, टाॅफी रेस , बैग रेस , थ्री लेग रेस, स्पून एंड मार्वल रेस, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट व टग ऑफ वॉर आदि शामिल हैं. इससे पूर्व मुख्य अतिथि कुंदन कुमार, सीजीएम – नगर प्रशासन, सेल, बोकारो आवासीय आचार्या स्वामिनी सम्युक्तानंद, अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर.एन मल्लिक, पूर्व कोषाध्यक्ष अनुप शर्मा, प्राचार्य सूरज शर्मा, बिपुल कुमार सिंह, प्राचार्य रेनबो पब्लिक स्कूल, रंजीत कुमार प्राचार्य, आदर्श पब्लिक स्कूल उपप्राचार्य नरमेंद्र कुमार सहित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया.
कार्यक्रम का आरंभ गीता पाठ से हुआ, मुख्य अतिथि कुंदन कुमार, सीजीएम – नगर प्रशासन, सेल, बोकारो ने मशाल जला कर किया. मुख्य अतिथि कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद एवं शारीरिक गतिविधियां व्यक्तित्व निर्माण में अत्यंत आवश्यक भूमिका निभाता हैं. भारत को विश्व गुरु बनने के लिए खेलकूद को भी निरंतर बढ़ावा देने की आवश्यकता है. कहा कि खेल, जीवन का दर्शन है, यह हमें लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए एकाग्रचित रहने के लिए हमेशा अभिप्रेरित करता रहता है. हमेशा जीतने की जिज्ञासा बनाए रखता है. वहीं, विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने अभिभावकों को समझाते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल-कूद को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया. कहा कि खेलकूद द्वारा हम अनुशासन, टीमवर्क एवं समर्पण जैसे गुणों को आत्मसात करते हैं. जिससे हमारी एकाग्रचित्तता बढ़ती है. पढाई में भी मन लगा रहता है. चिन्मय विजन प्रोग्राम के अंतर्गत शारीरिक विकास, कक्षागत एवं कक्षेतर गतिविधियों का एक प्रमुख स्तंभ है. प्राचार्य ने विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय धावक उसेन बोल्ट कि प्रशंसा करते हुए उनके जीवन से संबंधित कई रोचक बाते बता कर बच्चों का हौसला बढ़ाया.
उक्त वार्षिक क्रीड़ा उत्सव में मार्च पास्ट, योग प्रदर्शनी, ऐरोबिक डान्स , ड्रिल और बालक एवं बालिका वर्ग के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा प्रि-नर्सरी से ले कर 11वीं तक के छात्र-छात्राओं ने पूरे उमंग एवं जोश के साथ भाग लिया. 11वीं के कुणाल प्रताप, अंजली गुप्ता, 9वीं के सौरव सिंह, 8वीं के अनुष्का, 7वीं के शिवांश सिहं एवं 6ठी के अहाना राज ने शानदार प्रर्दशन कर कई पदक अपने नाम किया. सभी विजेताऔ को आवासीय आचार्या सम्युक्तानंद जी, अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर.एन मल्लिक, प्राचार्य सूरज शर्मा, उपप्राचार्य नरमेंद्र कुमार व सभी अकादमिक पर्यवेक्षक वरीय शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया. समस्त गतिविधियां विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष हरिहर पांडेय, संजीव कुमार, रणविजय ओझा, प्रांजल साइका, नितेश कुमार पांडेय, प्रवीण कुमार, ललिता उराँव, विशाल मौर्य व आदर्श आचार्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित की गई.
विभिन्न खेल के परिणाम :-
ओवरऑल चैंपियन हाउस- वायु हाउस 296 अंक के साथ अव्वल रहा.
100 मी (बालक) – मानव कुमार बाउरी (कक्षा -3), हर्श राज (कक्षा -4),, आयुश राज (कक्षा -5), आदित्या कुमार सिहं(कक्षा -6) , शिवांश सिंह (कक्षा -6), आयुश (कक्षा -8), अनुशका (कक्षा -8), सोरव सिंह (कक्षा -9), कुणाल प्रताप (कक्षा -11).
100 मी (बालिका) – अंतरीक्षा सिहं (कक्षा -3),शानवी परासर (कक्षा -4) ,अन्नया हलदार (कक्षा -5) , अहाना राज (कक्षा -6), श्रिष्टि कियारा (कक्षा -7), अनुष्का (कक्षा -8), संजना जया सिंह (कक्षा -9), अंजली गुप्ता (कक्षा -11).
200 मी (बालक) – आयुष राज (कक्षा-5), राधेश्याम ठाकुर, (कक्षा-6), सिवान सिंह (कक्षा-7), आदित्य अरविंद (कक्षा-8), सौरभ सिंह (कक्षा-9), कुणाल प्रताप (कक्षा-11).
200 मी (बालिका) – अनन्या (कक्षा-5), अहाना राज (कक्षा-6), श्रीनिधि पटेल (कक्षा-7), अनुष्का (कक्षा-8), प्राणिया खवास (कक्षा-9), अंजली गुप्ता (कक्षा-11).