6.5 लाख आयुष्मान कार्ड निर्माण लक्ष्य अभियान चलाकर पूरा करेः उपायुक्त

6.5 लाख आयुष्मान कार्ड निर्माण लक्ष्य अभियान चलाकर पूरा करेः उपायुक्त
इस खबर को शेयर करें...
Bokaro :
  • आपूर्ति विभाग – स्वास्थ्य विभाग समन्वय के साथ पूरे दिसंबर महिने में चलाएं अभियान
  • सभी सहियाओं को पोषक क्षेत्र के हिसाब से दें लक्ष्य, लगभग 6.5 लाख कार्ड का किया जाना है निर्माण
समाहरणालय स्थित सभगार में शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति (डीजीआरसी) की बैठक की. बैठक के क्रम में उपायुक्त ने जिले में आयुष्मान कार्ड जारी लोगों की जानकारी ली. वहीं, जिले का लक्ष्य पूछा. जिस पर जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि जिले का लक्ष्य 14 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करना है, जिसमें अब तक 55 फीसदी लगभग 07 लाख 55 हजार लोगों को ही आयुष्मान भारत कार्ड जारी हुआ है. इस पर उपायुक्त ने छुटे हुए लगभग 6.5 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करने को लेकर पूरे दिसंबर महिने में अभियान चलाने का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में राशन कार्ड एवं आधार कार्ड में लोगों के नाम – विवरणी में त्रुटि के कारण कार्ड जारी होने में परेशानी की बात कही गई.
इस पर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को समन्वय स्थापित कर एक साथ कार्य करने को कहा. उन्होंने दिसंबर पूरे महिने को आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर अभियान चलाने को कहा. जन वितरण प्रणाली दुकान (पीडीएस) एवं स्वास्थ्य सहिया सभी छुटे हुए राशन कार्ड धारियों का आधार कार्ड निर्माण को लेकर कार्रवाई करेगी. उपायुक्त ने जिले में उपलब्ध 1575 स्वास्थ्य सहियाओं को जिले के 1640 पीडीएस/पोषक क्षेत्रों से टैग करते हुए इस कार्य को पूरा करने को कहा. उन्होंने बैठक में उपस्थित डीपीएम दीपक कुमार को इस बाबत पत्र जारी करने को कहा. सभी सहिया को लक्ष्य देने का निर्देश दिया.
इससे पूर्व, बैठक में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों द्वारा योजना अंतर्गत मरीजों के उपचार उपरांत पेश दावा राशि के कुल 196 मामले संबंधित बीमा कंपनी द्वारा रिजेक्ट किए जाने पर चर्चा की गई. विस्तार से इसके पीछे के कारणों की समीक्षा कर अगली बैठक में बीमा कंपनी के कलस्टर हेड को शामिल होने और बैठक में उठे विभिन्न बातों को राज्य स्तरीय समिति के समक्ष रखने को लेकर पत्राचार करने को कहा. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया.  बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ए बी प्रसाद, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, अनुमंडल अस्पताल बेरमो चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह, चास अनुमंडल स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी), सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिजीत कुमार, विभिन्न निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि, आयुष्मान मित्र समेत अन्य उपस्थित थे.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *