60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी संविधान रक्षक अभियान शुरू
Bokaro :
बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में सेक्टर 4 स्तिथ अम्बेडकर चौक से झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्देशित संविधान रक्षक अभियान की शुरुआत की गई. यह अभियान राष्ट्रव्यापी है. जो 60 दिनों तक चलेगी. कार्यक्रम कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ. बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी इस संविधान रक्षक अभियान को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी. जिला, प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर रैलियों की जाएगी. घर-घर जाकर आम जनमानस से संपर्क किया जाएगा. चर्चा की जाएगी. इस अवसर पर बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुऐ कहा कि हमारे संविधान की मूल भावना में सभी के साथ समान ढंग से न्याय और अधिकार की बात है. सभी को स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर देने की बात करता है. संविधान समाज के सबसे गरीब और कमजोर वर्गों की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली औजार है. उन्होंने कहा कि यह जितना मजबूत होगा, हमारा देश उतना ही ताकतवर होगा. इसलिए हम सभी को मिलकर संविधान की रक्षा करनी है. मौक़े पर इंद्रदेव पासवान, बबला राम, नजीर अहमद, प्रेम पासवान, बनमाली बाउरी, मनोज वर्मा, काशिम अंसारी, सतोष कुमार, अमन कुमार समेत अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे.