बोकारो में 61 फीसदी मतदान, चंदनकियारी में सबसे अधिक वोटिंग
Bokaro:
बोकारो में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस दौरान मतदान को लेकर हर बार की तरह इस बार भी शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता जागरूक दिखें. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र मतदान में अव्वल रहा. जिले में मतदान प्रतिशत अपराह्न 05 बजे - 60.97 % रहा. जबकि अभी भी कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार है, मतदान जारी है. ऐसे में मतदान के प्रतिशत में बदलाव संभव है. इस चुनाव में युवा मतदाताओं ने भरपूर मतदान किया. किसी ने चेहरा बदलने की बात कही, तो किसने ने सरकार और किसी ने हक अधिकार बदलने की.
बोकारो विस क्षेत्र के मुकाबले चंदनकियारी की जनता का 21.61 फीसदी अधिक मतदान :
बोकारो जिला के चंदनकियारी में मतदाताओं ने खुलकर मतदान करते हुए, बोकारो के चार विधानसभा क्षेत्र में चंदनकियारी को अव्वल रखा. वहीं, शाम 5 बजे तक 72.13 फीसदी मतदान हुआ, जो बोकारो विधानसभा क्षेत्र के मुकाबले 21. 61 फीसदी अधिक है. बोकारो विधानसभा में 50.52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
मतदान प्रतिशत में गोमिया दूसरे नंबर पर :
गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपराह्न 5 बजे 67.68 % मतदाताओं ने मतदान किया. जो चंदनकियारी विधानसभा के मुकाबले 4.45 फीसदी कम है. जबकि बोकारो विधानसभा के मुकाबले 17.16 फीसदी अधिक है. वहीं, बेरमो विधानसभा बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपराह्न 5 बजे 63.58 % मतदान हुआ. जो बोकारो विधानसभा के मुकाबले 13.06 फीसदी अधिक तथा चंदनकियारी के मुकाबले 8.55 फीसदी कम है.
जिला के प्रत्याशियों ने अपने परिवार के साथ किया मतदान :
गोमिया, बेरमो, बोकारो तथा चंदनकियारी के चुनावी मैदान में खड़े विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत का दावा भी किया. वहीं, जनता ने गुप्त मतदान कर, प्रत्याशियों के दिल की धड़कनें बढ़ा दी है. जनता का मतदान किसके पक्ष में सबसे अधिक हुआ, इसका खुलासा 23 नवंबर को होगा.