विश्व मधुमेह दिवस पर 7282 लोगों की हुई जांच
Bokaro:
विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष पर गुरुवार को बोकारो जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों, सदर अस्पताल अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में व्यक्तियों का मधुमेह जांच किया गया. बोकारो जिला में कुल 7282 व्यक्तियों का जांच किया गया, जिसमें मधुमेह के 864 संभावित मरीज पाएंगे. डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद, सिविल सर्जन बोकारो ने बताया कि विश्व मधुमेह दिवस प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाना है. इसके निदान, लक्षण, और उपचार के बारे में लोगों को शिक्षित करना है. मधुमेह एक गंभीर बीमारी है, जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है. उन्होंने कहा कि यह बीमारी तब होती है जब शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है और इंसुलिन की कमी होती है. मधुमेह के कई प्रकार होते हैं, जिनमें टाइप 1 डायबिटीज, टाइप 2 डायबिटीज और गर्भावस्था मधुमेह शामिल है. विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रमों आयोजित किया जाता है. इस अवसर पर जिला में सहिया द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.