पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान के लिए 9 सुविधा केंद्र, दिव्यांग व 85 प्लस बुजुर्ग के लिए होम वोटिंग 9 से 16 नवंबर तक

पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान के लिए 9 सुविधा केंद्र, दिव्यांग व 85 प्लस बुजुर्ग के लिए होम वोटिंग 9 से 16 नवंबर तक
इस खबर को शेयर करें...

5 से 16 Nov. तक डाक मतपत्र के माध्यम से होगा मतदान, तैयारी पूरी

Bokaro:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर पोस्टल बैलेट पेपर एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग ने विधानसभा आम चुनाव में विधानसभा क्षेत्रवार डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु तिथि निर्धारित कर सुविधा केन्द्र स्थापित किया है. जहां आहर्ताधारी (मतदान कर्मी/आवश्यक सेवाओं के कर्मी) मतदाता पूर्वाह्न 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है.
पोस्टल बैलेट से मतदान की तिथिः  5.11.2024/06.11.2024, जिला का नामः बोकारो, विधानसभा क्षेत्र का नामः 34 गोमिया/, 35 बोरमो/36 बोकारो/ 37 चंदनकियारी. सुविधा केंद्र का नामः पुलिस केन्द्र सेक्टर-12 बोकारो, मध्य विद्यालय बीएमपी सेक्टर 12 बोकारो एवं संयुक्त श्रम भवन बोकारो.
पोस्टल बैलेट से मतदान की तिथिः 9.11.2024/10.11.2024, जिला का नामः बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, सराईकेला, वेस्ट सिंहभूम, खूंटी, रांची, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, पलामू और गढ़वा.
विधानसभा क्षेत्र का नामः 19 कोडरमा, 20 बरकट्ठा, 21 बरही, 22 बड़कागांव, 25 हजारीबाग, 26 सिमरिया, 27 चतरा, 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो, 37 चंदनकियारी, 44 बहरागोड़ा, 45 घाटशीला, 48 पोटका, 47 जुगसलाई, 48 जमशेदपुर पूर्वी, 49 जमशेदपुर पश्चिमी, 50 इंचागढ़, 51 सराईकेला, 52 चाईबासा, 53 मझगांव, 54 जगन्नाथपुरा, 55 मनोहरपुर, 56 चक्रधरपुर, 57 खरसांवा, 58 तमार, 59 तोरपा, 60 खुंटी, 63 रांची, 64 हटिया, 65 कांके, 66 माण्डर, 67 सिसई, 68 गुमला, 69 विष्णुपुर, 70 सिमडेगा, 71 कोलेविरा, 72 लोहरदगा, 73 मनिका, 74 लातेहार, 75 पांकी,  76 डालटेनगंज, 77 विश्रामपुर, 78 छत्तरपुर, 59 हुसैनाबाद, 80 गढ़वा, 81 भगवानपुर.
सुविधा केंद्र का नामः डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर टू सी बोकारो, अल हबीब टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सेक्टर छह सी बोकारो, बीएमपी मध्य विद्यालय सेक्टर 12 बीएस सिटी, इमामुल हाय खान लॉ कॉलेज सेक्टर 6 सी बोकारो, संयुक्त श्रम भवन कैंप टू, बोकारो पुलिस केंद्र सेक्टर 12 बोकारो, डिस्पैच सेंटर सेक्टर 8 बी बोकारो, अनुमंडल कार्यालय बेरमो (तेनुघाट), अनुमंडल कार्यालय चास बोकारो.
पोस्टल बैलेट से मतदान की तिथिः 11.11.2024 से 13.11.2024, जिला का नामः बोकारो, विधानसभा क्षेत्र का नामः 34 गोमिया/35 बेरमो/36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी.
सुविधा केंद्र का नामः डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर टू सी बोकारो, अल हबीब टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सेक्टर 6 सी बोकारो, बीएमपी मध्य विद्यालय सेक्टर 12 बीएस सिटी, इमामुल हाय खान लॉ कॉलेज सेक्टर छह सी बोकारो, संयुक्त श्रम भवन कैंप टू, बोकारो पुलिस केंद्र सेक्टर 12 बोकारो, डिस्पैच सेंटर सेक्टर 8 बी बोकारो, अनुमंडल कार्यालय बेरमो (तेनुघाट), अनुमंडल कार्यालय चास बोकारो.
पोस्टल बैलेट से मतदान की तिथिः 14.11.2024 से 16.11.2024, जिला का नामः बोकारो, साहेबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, दुमका, देवघर, गोड्डा, रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद और रांची। *विधानसभा  क्षेत्र का नामः* 01 राजमहल, 02 बोरियो, 03 बरहेट, 04 लिट्टीपाड़ा, 05 पाकुड़, 06 महेशपुर, 07 शिकारीपाड़ा,  08 नाला, 09 जामताड़ा, 10 दुमका, 11 जामा, 12 जरमुंडी, 13 मधुपुर, 14 सारठ, 15 देवघर, 16 पोड़ैयाहाट, 17 गोड्डा, 18 महगामा, 23 रामगढ़, 24 मांडु, 28 धनवार, 29 बगोदर, 30 जमुआ, 31 गाण्डेय, 32 गिरिडीह, 33 डुमरी, 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो, 37 चंदनकियारी, 38 सिंदरी, 39 निरसा, 40 धनबाद, 41 झरिया, 42 टुंडी, 43 बाघमारा, 61 सिल्ली और 62 खिजरी.
सुविधा केंद्र का नामः डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 सी बोकारो, अल हबीब टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सेक्टर 6 सी बोकारो, बीएमपी मध्य विद्यालय सेक्टर 12 बीएस सिटी, इमामुल हाय खान लॉ कॉलेज सेक्टर 6 सी बोकारो, संयुक्त श्रम भवन कैंप टू, बोकारो पुलिस केंद्र सेक्टर 12 बोकारो, डिस्पैच सेंटर सेक्टर 8 बी बोकारो, अनुमंडल कार्यालय बेरमो (तेनुघाट), अनुमंडल कार्यालय चास बोकारो.
दिव्यांग एवं 85 प्लस मतदाताओं की होम वोटिंग 9  से 16 नवंबर-
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि पोस्टल बैलेट पेपर एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा होम वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान कर्मियों की टीम गठित हो गई है. पोस्टल बैलेट के माध्यम से ऐसे मतदाताओं का मतदान दिनांक 9.11.2024 से 16.11.2024 तक पूर्वाह्न 9.30 बजे शाम 5.00 बजे तक होगा.
34 गोमिया/ 35 बेरमो/ 36 बोकारो/ 37 चंदनकियारी अंतर्गत सभी प्रखंडों में पीडब्ल्यूडी एवं 85 प्लस मतदाताओं को मतदान कराने के लिए मतदान टीम घर – घर मतदान कराएगी.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *