खुद मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें: एसडीओ, बेरमो
Bokaro:
विधानसभा चुनाव अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट मुकेश मछुआ के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के तहत जरीडीह प्रखंड अंतर्गत श्रमिक उच्च विद्यालय तुपकाडीह में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जरीडीह एवं अंचलाधिकारी जारीडीह सहित प्रखंड के अन्य कर्मी शामिल हुए.
अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट मुकेश मछुआ ने आम लोगों से अपील किया कि आगामी 20 नवंबर, 2024 को स्वयं मतदान करने के साथ अपने आस पास के लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें. ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कि खुद मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. आपका हर एक वोट बहुमूल्य है, इसलिए पहले मतदान, फिर कोई दूसरा काम.