झारखंड में Amit Shah की तीन चुनावी सभा

झारखंड में  Amit Shah की तीन चुनावी सभा
इस खबर को शेयर करें...

बोकारो :

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है। 14 नवंबर गुरुवार को नावाडीह प्रखंड के कंजकिरो फुटबाल मैदान में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे। यहां डुमरी से यशोदा देवी एवं गोमिया से डा. लंबोदर महतो के लिए वोट की अपील करेंगे। उनके साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल रहेंगे ।  कार्यक्रम का समन्वयक भाजपा के नेता प्रदीप साहू को बनाया गया है ।  केन्द्रीय गृह मंत्री गुरुवार की सुबह देवघर हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे। पहली सभा  गिरिडीह में भाजपा प्रत्याशी निर्भय शहाबादी तथा गांडेय में मुनिया देवी के लिए चुनावी सभा करेंगे। दोनों सीट भाजपा के पास नहीं है। गिरिडीह सीट पर झामुमाे के विधायक सुदीव्य कुमार सोनू हैं तो गांडे्य से मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन विधायक है।

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *