हॉली क्रॉस विद्यालय में मना बाल दिवस
Bokaro:
हॉली क्रॉस विद्यालय बोकारो के प्रांगण में 14 नवंबर गुरुवार को धूमधाम से बाल-दिवस मनाया गया. विद्यालय में पुष्पित-फलित होते देश की भावी पीढ़ी को प्रोत्साहित तथा आनंदित करने के लिए विद्यालय के शिक्षिकों द्वारा विभिन्न नाट्य-मंचन, संगीत तथा नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस उपलक्ष्य में आर सी मिशन स्कूल कुर्मिडीह के छात्र- छात्राओं को दान स्वरूप भोजन तथा पाठ्य सामग्री आदि भेंट किया गया. बतौर मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह द्वारा इन बच्चों के सहायतार्थ विभिन्न जीवनोपयोगी सामग्री प्रदान की गई. अनिल कुमार सिंह हॉली क्रॉस स्कूल बालीडीह की सिमरन कुमारी (कक्षा बारहवीं) के पिता है. इस अवसर पर हॉली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या डॉ. सिस्टर कीर्ति किरण ने मुख्य अतिथि अनिल के कार्यों को सराहा. वहीं, छात्रों को पढ़ने तथा कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया.
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विद्द्यांजली संस्करण के अंतर्गत हुआ. इस अवसर पर संयोजक इंटरेक्ट क्लब कैंडिडा तोपोडा अध्यक्ष वैष्णवी भारद्वाज, उपाध्यक्ष व्योम, कोषाध्यक्ष अनन्या एवं प्रिंस के शिक्षक एडविन टोपो, समीर मोहंती, सुधांशु एवं रुम्पा महथा उपस्थित थे.