जहां लोग बिना झगड़ा के आपस में मिलजुल रहते हैं, वहां भाजपा की रोटी कभी नहीं पकती: हेमंत सोरेन
बोकारो में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा
अगले 5 वर्षों में आपके खाते में भेजूंगा एक-एक लाख रुपए, उद्योग व माइनिंग घराने से विस्थापितों का एक-एक पाई का लेंगे हिसाब
Bokaro:
20 साल शासन करने वाली भाजपा ने यहां के मजदूरों, किसानों, आदिवासियों, महिलाओं और बेटियों के लिए एक भी योजना नहीं बनाई. ये सिर्फ हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, घुसपैठियों की बात कर समाज सांप्रदायिक तनाव पैदा करते हैं. जहां लोग लड़ाई नहीं करते, सब एक साथ रहते है, वहां भाजपा की रोटी कभी नहीं पकती है. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इंडी गठबंधन के बोकारो तथा चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए चास स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि यहां से देश-विदेश में जाकर रोजी-रोटी के लिए काम करने वाले मजदूरों के लिए भाजपा ने क्या किया. हमारी सरकार ने कानून बनाया कि देश हो या विदेश जहां भी हमारे प्रदेश के मजदूरों के साथ किसी भी तरह की घटना होगी, सरकार के नुमाइंदे पहुंच कर, उन्हें सकुशल घर पहुंचाएंगे. लोगों से बोकारो विधानसभा से इंडी गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह तथा चंदनकियारी विधानसभा में उमाकांत रजक को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.
हर चीज को पैसा में तोलते है, खुद को भगवान मानते हैं ये लोग –
भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये लोग खुद को भगवान मानते है. जहां इनकी सरकार नहीं बनती. वहां धन-बल के दम एमपी, एमएलए को खरीदते हैं. ये लोग हर चीज को पैसा से तोलते है. लोकसभा चुनाव में भगवान राम के नाम पर उन्माद फैलाया. कहा कि भगवान राम ने इतना बड़ा हथौड़ा मारा कि आज वैशाली की सरकार चला रहे है.
किसानों का दो लाख ऋण माफी की-
उन्होंने कहा कि भाजपा ने विगत 20 साल के शासन में यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. किसानों के प्रति इनकी सोच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किसान विरोधी कानून के खिलाफ ठंड, गर्मी और बरसात के बाद भी एक साल तक किसानों ने दिल्ली को घेर कर रखा. एक हजार किसानों की शहादत हुई. कहा कि जब यहां डबल इंजन की सरकार थी, तब यहां के किसान आत्महत्याएं कर रहें थें. हमारी सरकार ने किसानों का दो लाख का ऋण माफ किया. इस महंगाई के दौर में महिलाओं को मईंयां सम्मान योजना के तहत हर माह आर्थिक सहायता पहुंचाने का काम किया. जो अब बढ़कर ढाई हजार होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में आपके खाते में 1-1 लाख रुपए भेजने का काम करुंगा.
माइनिंग और उद्योग घराने वालों से विस्थापितों का एक-एक पाई का हिसाब होगा-
उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही है, विस्थापन नीति बनायेंगे. बनाओं तब जब तुम सत्ता में आओगे. लेकिन हमारी सरकार ने विस्थापन नीति बना दिया है. बस अब लागू करना है. कहा कि झारखंड में माइनिंग और उद्योग के नाम पर जितने भी विस्थापित हुए हैं, उसके एक-एक पाई का हिसाब उद्योग तथा माइनिंग घराने से किया जाएगा.
कोरोना से जीतने के बाद फिरका परस्तों से जीतना है-
हेमंत सोरेन ने कहा असम, गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार से आकर ये लोग डेरा डाले हुए है. समाज में लोगों के बीच जात-धर्म के नाम पर जहर उगल रहे है. मिठा-मिठा बोलकर गरीबों को ठगने का काम करने आयें है. ये पॉकेट मार लोग हैं. इन ठगों को गुजरात में रख देना है.