16 नवंबर को पुस्तकालय मैदान में मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, DDC ने दिया जरूरी दिशा – निर्देश
Bokaro:
जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने गुरुवार को बोकारो विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर बैठक की. बैठक में 16 नवंबर को पुस्तकालय मैदान सेक्टर 5 में आयोजित होने वाली मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर चर्चा की. मजिसमें सभी निजी विद्यालयों, सभी निजी/सर्वजनिक कंपनियों के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि शामिल होंगे.
उप विकास आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा–निर्देश दिया. कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, विशेषकर बोकारो विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत काफी कम है, यह जिले के लिए एक दाग है, इस दाग को इस बार हटाने का हम सभी को संकल्प लेना है. शहरी उदासीनता को त्याग कर शहरवासियों को आगामी 20 नवंबर को अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना है. उन्हें मतदान के महत्व से अवगत कराना है, लोकतंत्र की मजबूती–समृद्धि के लिए एक–एक वोट महत्वपूर्ण होता है.
उन्होंने मेगा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत होने वाले रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, मैराथन, फूड स्टाल आदि से संबंधित विभागों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित वरीय पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, स्वीप नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता समेत कोषांग के अन्य कर्मियों को तैयारी को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया. ससमय सभी कार्यों को पूरा करने को कहा, कहीं कोई चूक नहीं करने की हिदायत दी.
बैठक में सीआइएसएफ/सीआरपीएफ/जेएपी के प्रतिनिधि, बीएसएल, वेदांता ईएसएल, इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, बीपीसीएल, एचपीसीएल सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.