आपका मत – आपकी आवाज कार्यक्रम में जुटे लोग, दिलाई मतदाता प्रतिज्ञा
आपका एक – एक वोट काफी महत्वपूर्णः डीईओ सह डीसी
Bokaro:
जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को बीएस सिटी के सेक्टर 04 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम आपका मत–आपकी आवाज “एक संवाद मतदाताओं के साथ” का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव शामिल हुई. मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं काफी संख्या में शहरवासी शामिल हुए. मतदाता संवाद के क्रम में पूछे गए एक सवाल के जवाब में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि ऐसा नहीं सोचना है कि आपके एक वोट से क्या होगा. सरकार गठन के लिए आपका एक–एक वोट काफी महत्वपूर्ण है. हमारी जरूरतें – हमारे भविष्य के पालिसी निर्धारण को लेकर हमारा प्रतिनिधित्व करने वाला, हम अपने एक वोट से निर्धारित करते हैं. उन्होंने उदाहरण बताकर मतदान के महत्व और एक – एक वोट से ही सैकड़ों, हजारों और लाखों वोट बनतें हैं कि बात कहीं. उन्होंने जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं होने, विशेषकर बोकारो विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत काफी कम होने से राज्य व देश स्तर पर बोकारो की छवि के संदर्भ में बताया. उन्होंने इस छवि को 20 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर बदलने, शहरी उदासीनता को त्याग करने एवं अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय देने की बात कहीं.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होने वाली सुविधाओं (पेयजल, पुरूष – महिला शौचालय, ट्राई साइकिल, रैंप, शेड, बिजली, पंखा आदि) के संबंध में मतदाताओं को अवगत कराया. वहीं, बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने अपने संबोधन में जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि बोकारो शहर का मतदान प्रतिशत कम होने का जो इतिहास है, वह इस बार जरूर बदलेगा. हर बोकारो वासी अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करेगा. बीएसएल प्रबंधन अपने स्तर पर भी पदाधिकारी/कर्मियों एवं उनके परिजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित और जागरूक कर रहा है.
ईपीक के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र दिखाकर कर सकते है मतदान-
उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने मतदान में सामुदायिक सहभागिता के महत्वपूर्ण भूमिका पर काफी सरल तरीके से विस्तार से बताया. कहा कि मतदान काफी जरूरी है, उन्होंने आगामी 20 नवंबर को बोकारो जरूर करेगा मतदान का नारा लगाकर सभी को मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। सबों को बताया कि ईलेक्ट्रोल फोटो पहचान पत्र (ईपिक) के अलावा 12 अन्य वैक्लपिक पहचान पत्र, जिसे चुनाव आयोग द्वारा स्वीकृत किया गया है, दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं.
लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान बेहद जरूरी-
बोकारो विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान बेहद जरूरी है, जिस तरह अभी यह उत्साह है, इस उत्साह को कम नहीं होने देना है, आगामी 20 नवंबर को सभी को मतदान करना है, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जितने भी पहचान पत्र हैं, वह सभी हमारे निजी कार्य के लिए है. लेकिन, वोटर कार्ड (ईपिक) देश के लिए हैं, यह हमारी देश के लिए जिम्मेवारी है. लोकतंत्र को मजबूत एवं सुदृढ़ करने के लिए मतदान जरूरी है.
मतदाता करने के लिए दिलाई शपथ-
कार्यक्रम के दौरान सभी आयु वर्ग के लोगों ने मतदान से संबंधित प्रश्न पूछ संवाद किया. जिसे पदाधिकारियों ने काफी सरल तरीखे से बताया. इससे पूर्व, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया .कार्यक्रम के सफल संचालन में वरीय पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, स्वीप के नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहयोगी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत स्वीप कोषांग के सभी अधिकारी – कर्मियों आदि का अहम योगदान रहा.