जयंती पर भगवान Birsa Munda को किया गया नमन, मतदान के लिए मतदाताओं से आह्वान
Bokaro:
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती शुक्रवार को मनाई गई. इस अवसर पर नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा आदमकद प्रतिमा पर उपायुक्त विजया जाधव, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, डीटीओ वंदना शेजवलकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहार, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह , नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी मणिकांत प्रजापति सहित जिले के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित/माल्यार्पण कर धरती आबा को नमन किया.
मौके पर उपायुक्त ने जिलावासियों को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य 24 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने 20 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अपील किया. स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.