पचौरा वासियों ने पानी पाइपलाइन स्क्रैप चोरी कर ले जाते वाहन को पकड़ा
पचौरा के विस्थापितों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा गंदा काम: मनोज महली, नेता जोहार पार्टी
Bokaro:
पचौरा के ग्रामीणों ने रविवार सुबह स्क्रैप की चोरी कर भाग रहे 407 मालवाहक वाहन को पकड़ा. हरला थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. बताया जाता है कि अहले सुबह जब गांव की महिलाएं शौच के लिए जा रही थी. तभी तीन वाहनों को पानी पाइपलाइन के पाइप काटकर, ले जाते देखा. महिलाओं को देखकर गाड़ी वाले गाड़ी लेकर भागने लगे. हो हल्ला हुआ. लोग जुटे. इस बीच तीन में से दो वाहन फरार हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने एक वाहन (WB 37 D 2868) के टायरों की हवा खोल दी. इस दौरान वाहन चालक भागने में कामयाब रहा. सूचना पाकर हरला थाना इंस्पेक्टर दल-बल के साथ पहुंचे. कागजी कार्रवाई पूरी कर वाहन को थाना लाने की प्रक्रिया में जुट गए. उन्होंने कहा कि स्क्रैप लोड किया हुआ एक 407 मालवाहक वाहन पकड़ाया है. इस संबंध में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. इस कार्य में संलिप्त लोगों को कानून के तहत सजा दिलाने का काम किया जाएगा.
पचौरा के विस्थापितों को बदनाम करने के लिए हो रहा गंदा खेल-
जोहार पार्टी के बोकारो विस प्रत्याशी मनोज महली ने कहा कि यहां बीएसएल प्लांट के लिए प्रबंधन द्वारा दामोदर से पाइपलाइन के माध्यम से पानी ले जाने की योजना थी. नदी किनारे पंप हाउस भी बनाया जा रहा है. ग्रामीणों से नियोजित आदि मुद्दों को लेकर यह योजना ठंडे बस्ते में पड़ा है. इस बीच चोरो द्वारा यहां से पाइपलाइन को चोरी कर स्क्रैप के रूप में बेचने का काम किया जा रहा है. इस घटना के कारण हम पचौरा वासियों को बदनामी होती है. जबकि यहां के ग्रामीणों का इस तरह की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. इस संभावना से भी इंकार नहीं है किया जा सकता है कि एक-दो लोग इस चोरी की घटना में संलिप्त हो. कहा कि जब चालक से पूछा कि यहां के भोले-भाले विस्थापितों को बदनाम करने के लिए ये काम क्यों रहे है. तो उसने संबंधित थाना पुलिस सहित अन्य अधिकारियों तक पैसा पहुंचने की बात कह कर जंगल की ओर भाग निकला.