आद्रा मंडल में 18 से 24 नवंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक, ये ट्रेनें रहेगी रद्द
Bokaro:
दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में 18.11.2024 (सोमवार) से 24.11.2024 (रविवार) तक इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन और सिग्नल विभाग द्वारा साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक लिया गया है. इस कारण मुख्य रूप से दो ट्रेनों का विनियमन नियोजित किया गया है. ये कोचिंग ट्रेनों प्रभावित रहेगी.
रद्दीकरण:
ट्रेन संख्या 08680/08679 (आद्रा- मिदनापुर -आद्रा) मेमू 19 नवंबर, 22 नवंबर और 24 नवंबर को रद्द रहेंगी. वहीं, 18602/18601 (हटिया-टाटा-हटिया) एक्सप्रेस 18 नवंबर, 20 नवंबर तथा 23 नवंबर को रद्द रहेंगी. ये जानकारी आद्रा रेल मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.