बोकारो सहित आद्रा मंडल के Railway Station पर पेंशनभोगियों के लिए आधार आधारित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सेवा उपलब्ध

बोकारो सहित आद्रा मंडल के Railway Station पर पेंशनभोगियों के लिए आधार आधारित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सेवा उपलब्ध
इस खबर को शेयर करें...

Bokaro:

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के सहयोग से पेंशनभोगियों के लिए बायोमेट्रिक-आधारित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) सेवा शुरू की गई. इस सेवा का उद्देश्य पेंशनभोगियों को उनके जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक बनाना है.

आद्रा मंडल, दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस सेवा के प्रचार और जागरूकता के लिए कियोस्क, हेल्प डेस्क और बैनर की व्यवस्था की है. ये सुविधाएं बोकारो, पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्नपुर, आद्रा और अन्य रेलवे स्टेशनों पर 1 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक उपलब्ध रहेगी. 16 नवंबर को मंडल के पुरुलिया और आद्रा रेलवे स्टेशनो पर इसकी व्यवस्था की गई. 18 नवंबर से इसकी व्यवस्था बोकारो सहित अन्य स्टेशनों पर शुरू हो जाएगी. यह पहल पेंशनभोगियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि यह उनके समय और श्रम की बचत करेगी.

इस अभियान की मुख्य विशेषताएं:

यह पूरी तरह कागजरहित प्रक्रिया है, जो फिंगरप्रिंट और फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से संचालित है. इसके तहत त्वरित जारीकरण होगा. यह सेवा पोस्टमैन/ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से पेंशनभोगियों के दरवाजे पर यह सेवा उपलब्ध है. नजदीकी डाकघरों में भी यह सुविधा दी जा रही है. सीधा अपडेट होता है, DLC की जानकारी सीधे पेंशन विभाग को भेज दी जाती है,  जिससे बैंकों या पेंशन कार्यालयों में जाने की जरूरत समाप्त हो जाती है. सस्ती सेवा है. इस सुविधा का शुल्क मात्र ₹70 (कर सहित) रखा गया है. जो काफी सस्ता है. स्थिति जांच और डाउनलोड करना आसान है. पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पोर्टल से DLC की स्थिति जांच सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

सेवा की उपलब्धता:

पेंशनभोगी अपने स्थानीय पोस्टमैन/ग्रामीण डाक सेवक से संपर्क कर सकते हैं. Postinfo ऐप के माध्यम से अपनी सेवा का अनुरोध कर सकते है. पोस्टर पर दिए गए QR कोड को स्कैन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

Loading

Prabhat Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *